Overview

छत्तीसगढ़ प्रदेश को महिला महासंगठन के द्वारा महिला रोजगार प्रदेश बनाने के लिए 26 सितम्बर 2022 को SKSKF की स्थापना की गई।

उद्देश्य:- ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक उत्थान एवं रोजगार तथा ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार,व्यवसाय,कौशल विकास,कृषि,शिक्षा,स्वास्थ्य,पशु संरक्षण गठन इत्यादि योजनाओं में कार्य करना।

SKSKF- MSME के अंतर्गत SHG बनवाकर रोजगार दिलाना है जिससे प्रदेश में इस प्रयोजना से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न होने की सम्भावना है।

SKSKF ने इस पहल में किफायती महिला बेरोजगार सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों को देखा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी सहयोगी इकाईयों तथा महिलाओं के साथ मिलकर SKSKF के योजना को चलाने का काम कर रहे हैं जिससे महिला रोजगार में 10 गुना वृद्धि हो सकती है।

संस्थापक S. D. MANIKPURI के अनुसार SKSKF का गठन महिला महासंगठन बनाकर महिलाओं को एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है।

SKSKF की स्थापना टीम ने बेहतर सहयोग के विकल्प के रूप में महिला महासंगठन की शक्ति को समझा तथा व्यापक शोध के माध्यम से हमारे प्रदेश में महिला महासंगठन से ग्रामीण महिला रोजगार की उद्देश्य के लिए उपयुक्त पाया इस विजन को हकीकत में बदलने के लिए संस्थापक की यात्रा 2020 में शुरू हुई थी।

आओ महिला महासंगठन बनाएं-

Gallery-