kaushalvikash

कौशल विकास- महिला महासंगठन में संगठित महिलाओं को या उसके परिवार के लोगो को सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर व्यवसाय उसके गांव या नजदीकी गांव में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर रोजगार दिलाने का प्रयास करना।

कौशल विकास- कौशल विकास में न सिर्फ किताबी ज्ञान मिलता है बल्कि कुछ नया करने का हुनर भी मिलता है। इसलिए हर किसी व्यक्ति को वर्तमान समय की रोजगार संबंधी परेशानियों को देखते हुए कौशल ज्ञान होना बहुत जरूरी है। ताकि वह व्यक्ति किसी सरकारी नौकरी में भी ना लगे तो कम से कम अपने हुनर के बल पर अपना रोजगार असानी से चला सके। इसलिए SKSKF इसमें काम कर रहा है। यहां सूक्ष्म एवं लघु उद्योग की स्थापना के लिए अपेक्षित आधुनिक गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं के संबंध में जानकारी देकर युवक-युवतियों की प्रतिभा को गौरित करने के लिए M.M.S कौशल विकास चलाये जा रहे है। M.M.S. कौशल विकास कार्यक्रम सामान्य सिलाई-कढ़ाई ब्यूटी-पार्लर कम्प्यूटर एवं अन्य उद्योग प्रशिक्षण दिए जाते है जिनमें उन्हें स्वयं रोजगार के लिए प्रेरित करने वाला कौशल उपलब्ध हो।

gallery-