Mission And Vision

मिशन एंड विजन एक पत्थर लिजिए और उस पत्थर से किसी जानवर कुत्ते, बिल्ली को मारिए आप देखेंगे कि जानवर डर के भाग जायेगा। अब वही पत्थर लिजिए और एक मधुमक्खी के छत्ते पर मारिए फिर देखिएगा कि मधुमक्खियां आपका क्या हाल करती हैं। पत्थर वही है, और आप भी वही हो बस फर्क इतना है जानवर अकेला था तो वह भाग गया मधुमक्खी संगठन में थी तो पलटवार कर दिया। तो संयुक्त परिवार और एकता में ही शक्ति है, इसलिए संगठन में संगठित रहें। इसका अर्थ है कि एक-दूसरे के खिलाफ काम करने के बजाय एक साथ रहना और एक-दूसरे के सहयोग से कार्य करना बुद्धिमानी है। हमें सबके साथ मिलकर काम करना चाहिए और एक-दूसरे के साथ सद्भावना में रहना चाहिए। एकता सफलता की आधार है और यह लोगों को समझने में भी मदद करता है।

उदाहरण-यदि हम 1 लाख सदस्य के संगठन में रहते हैं तो संगठन में से यदि कोई गरीब, पीड़ित, असहाय सदस्य है तो उसको संगठन के सभी सदस्य एक-एक रुपये सहयोग करते हैं तो पीड़ित महिला को 1 लाख रुपये सहयोग राशि के रूप में मिलता है। इसलिए संगठन में रहे और लोगों को संगठित करें।