पशु संरक्षण- रोड में घुमाते लावारिस गाय को पशु संरक्षण गौठान में संरक्षित किया जायेगा ताकि
गौमाता की सेवा की जा सके। गौठान बनाकर गौठान से दूध-दही, खाद तथा गोमूत्र की
उत्पादन होगी। जिससे महिलाओं के रोजगार का साधन बनें ।
पशु संरक्षण- भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि एवं पशुपालन का विशेष महत्व है। महिला रोजगार
की जरूरत को देखते हुए SKSKF महिला महासंगठन के द्वारा पशु संरक्षण गौठान पशुपालन की
योजना में काम कर रहे हैं, जिससे गौमाता के सेवा के साथ-साथ दूध, गोबर, गोमूत्र का उत्पादन
होता हैं, 1 पशु संरक्षण गौठान में 10-50 महिलाओं को रोजगार मिल सकता है।